राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को बताया अमरनाथ हमलों के लिए जिम्मेदार, कहा कश्मीर में आतंकियों को शरण दे रहे है मोदी

174
Share on Facebook
Tweet on Twitter

किसी भी देश में जितना महत्व वर्तमान सरकार का होता है उससे ज्यादा विपक्ष का रोल होता है क्योंकि वह देश में हो रही गलत गतिविधिओ को लेकर सरकार को समय समय पर याद दिलाती रहती है l लेकिन कोई जब अपनी हद पार करने लगे तो समझ लेना कि वह देश के विकास के लिए नहीं सिर्फ लोगों में अपनी मोजूदगी जाहिर करने के लिए सरकार पर हमेशा आरोप के सिवा कुछ नहीं करता है l ऐसा ही कुछ देखने के मिलता है आज की सरकार में जहाँ केवल विपक्ष का काम होता है मीडिया में अपनी मोजुदगी जाहिर करना l

source

जैसा कि आप हर दिन देखते होंगे कि जो सरकार सही काम करती है उसको रोकने के लिए बहुत से लोग ऊंगलियाँ उठाते रहते है जिससे वो अपने कार्यो में कभी सफल न हो सके l लेकिन मोदी सरकार ने भी देश को आगे बडाने की ठान ली है जिसके रास्तो में कितनी भी मुश्किले आये उनका डटकर सामना करेंगे l जब भी वर्तमान सरकार कोई नई योजना लागू करती है तो विपक्ष उसको लेकर हमेशा से ही विरोध करते रहते है l

source

लेकिन अब तो विपक्ष सरकार के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने हद ही कर दी है जहाँ एक तरह सभी लोग अमरनाथ यात्रा के दोरान हुए आतंकी हमले को लेकर निंदा कर रहे है वही दूसरी तरह राहुल गाँधी ने उस हमले के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहरा दिया है l उनका कहना है कि ये हमला पी एम की वजह से ही हुआ है और आगे कहा की कब तक गरीबो को पागल बनोगे मोदी जी l राहुल यही तक नही रुके उन्होंने ट्विटर पर एक ट्विट में कहा कि “मोदी का पर्सनल गेन = भारत की रणनीतिक हानि + निर्दोष भारतीयों के खून का बलिदान” और पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन करके वहा बहुत से आतंकियों को शय दे रखी है जिसके बाद एक के बाद एक हमले करवाने की बहुत बड़ी शाजिश भी रची जा रही है l

उन्होंने बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का क्षणिक लाभ देश के लोगों पर भारी पड़ रहा है। उनका ये ब्यान तब आया जब 10 जुलाई रात 8 बजे अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और सभी देश विदेश शोक में डूबा हुआ था l उनके इस बयान से देश में दंगे भी भड़क सकते है l

Loading...
Loading...