वीडियो : कुत्ते के बच्चे को पैरों से कुचलती इन तीन लड़कियों की क्रूरता को देखकर आपका खून खौल जाएगा 

251
Share on Facebook
Tweet on Twitter

यूट्यूब पर वीडियोज की भरमार है और हम आए दिन कोई न कोई वायरल वीडियो देखते हैं l हाल ही में एक वीडियो सामने आयी है जिसे देखकर आपका खून खौल जाएगा l इस वीडियो में तीन लड़कियां एक कुत्ते के बच्चे को बुरी तरह अपने पैरों से कुचल-कुचल के मार रही है कभी कभी उठा कर पटक रही हैं l वीडियो देखकर ऐसा लग रहा जैसे कुत्ते का बच्चा नहीं किसी बॉल से खेल रही हैं ये लड़कियां l सोचकर भी रूह काँप उठती है और ये लड़कियां कितने मज़े से कर रही है l

Source

क्या अब लोगों में इंसानियत नहीं बची l इंटरनेट पर काफी ऐसी वीडियोज है जिसमे कोई जिन्दा कुत्ते को जला रहा है तो कोई जिन्दा कुत्ता काट रहा है l ऐसी वीडियो को देखकर तो लगता है आखिर लोगों को हो क्या गया l वॉट्सऐप पर वायरल हुई इस वीडियो के बारे में सब सच जानना चाहते होंगे कि आखिर क्यों बनाई गयी थी ये वीडियो l लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी सवाल किये थी की क्या मकसद था इस पिल्ले को मरने का l क्या ये कोई अंधविश्वास है l तो आज हम आपको बताते है की क्यों बनाई गयी ये वीडियो l

ये वीडियो 2013 में पहली बार इंटरनेट पर देखा गया था l पहली बार में ही इस वीडियो को 50 हज़ार लोगों ने शेयर किया था l आपको बता दें की ये वीडियो फिलीपींस का है l इन तीनों लड़कियों को ऐसी वीडियो बनाने के लिए पैसे दिए गये थे l अब आप सोच रहे होंगे की ऐसी वीडियो बनाने के लिए भी कोई पैसे देता है क्या l जानवरों को इतनी बेहरमी से टॉर्चर करने वाली वीडियोज को क्रश वीडियोज (Crush Videos) कहते हैं l जिन लोगों को जानवरों की टॉर्चर वाली वीडियोज देखकर ख़ुशी मिलती है वो लोग इन वीडियोज के लिए मोती रकम देते हैं l ये बस एक वीडियो नहीं ये एक मार्किट है जहाँ ऐसी वीडियोज के पैसे मिलते है l

जांच के दौरान पता चला की ये जिस कपल ने ये वीडियो बनवाई है उनके लिए ये कोई नयी चीज़ नहीं lइससे पहले भी ये कपल काफी वीडियो बनवा चुके हैं जैसे जिन्दा खरगोश को जलना, कुत्तो को जिन्दा मारना, बंदर और कुत्तों की आंखों में रॉड भोंक देना l फिलीपींस की कोर्ट में ये केस PETA की तरफ से लड़ा गया था, जिसमें इस कपल पर भारी जुर्माना लगाते हुए दोनों को मौत की सजा सुनाई गई थी l

नीचे देखें पूरा वीडियो :

 

 

Loading...
Loading...