बिग बॉस ने फेमस हुए स्वामी ओम का विवादों से कोई गहरा नाता लगता है l स्वामी ओम हमेशा किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहते हैं l स्वामी ओम जहाँ जाते हैं कोई न कोई बवाल करके ही आते हैं l हाल ही में फिर स्वामी ओम एक बार चर्चा में हैं l कई मौके ऐसे आ चुके हैं जब उनकी सार्वजनिक तौर पर पिटाई हो चुकी है l ऐसा ही कुछ मंगलवार को दिल्ली में हुआ जब वो बिना बुलावे के जंतर मंतर पर अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में चले गये l
दिल्ली के जंतर मंतर पर नेशनल पैंथर पार्टी अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी l यहां स्वामी ओम अपने सहयोगी मुकेश जैन के साथ पहुंच गए जबकि उन्हें वहां बुलाया नहीं गया था l स्वामी ओम की बिगड़ी छवि की वजह से उनके बिन बुलाये जंतर मंतर पर आने पर एक महिला ने विरोध किया ये ही नहीं इस महिला ने स्वामी ओम एक एक तमाचा भी जड़ दिया l और ये सब देखकर स्वामी ओम के सहयोगी मुकेश जैन ने उस महिला पर हाथ उठा दिया l
मुकेश जैन ने भीड़ पर कुर्सियां भी फैंकी l इन सब के बीच स्वामी ओम ने वहां से भागने की पूरी कोशिश की l इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया l लोगों ने स्वामी ओम के मुकेश जैन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा l इस बीच स्वामी ओम ने एक कोने में जाकर छुपना ही सुरक्षित समझा l लेकिन महिलाओं समेत भीड़ खबर लेने वहां भी पहुंच गई l और स्वामी ओम की जैम कर धुनाई की l पुलिसकर्मियों ने स्वामी ओम और मुकेश जैन को भीड़ से बहुत मुश्किल से निकला l
स्वामी का का जैसा व्यवहार है महिलाओं के लिए तो उनके साथ तो ऐसा ही होना चाहिए l कही भी मुहँ उठा के चले जाते हैं l ये कोई पहले बार नही की उनकी पिटाई हुई हो, ऐसा पहले भी कई बार हो चूका है उनके साथ l उनकी हरकत ही कुछ ऐसी हैं की लोगों का खून खौल जाता है l