हम आए दिन कोई न कोई वायरल वीडियो देखते हैं l कभी कोई डांस वीडियो तो कभी कोई अश्लील वीडियो या कभी कोई टीचर ने किसी छात्र के साथ अश्लील हरकत की l आज भी हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बता रहे जो बहुत वायरल हो रही है l यूपी के आगरा के प्राइवेट स्कूल के एक टीचर की घिनौनी हरकत कैमरे में कैद हुई l यहाँ वो एक 8वीं की छात्रा के साथ जबरदस्ती करता नज़र आ रहा है l वीडियो में टीचर छात्रा को किस कर रहा है और ये अश्लील वीडियो खुद टीचर ने बनाई थी l
मामला शहर से दूर 40 किलोमीटर दूर अछनेरा कसबे का है l यह बदामी देव पब्लिक स्कूल है l इस प्राइवेट स्कूल में करीब 200 छात्र- छात्रा हैं l रविवार को पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है l टीचर जवाहर सिंह पर आरोप है कि उनसे छात्रा को अपने कमरे में बुलाया और अश्लील हरकते करने लगा l टीचर उसके शरीर को जगह जगह छूने लगा और ये ही नहीं टीचर छात्रा को किस करते भी दिख रहा है lऔर वीडियो में छात्रा हस्ती हुई दिख रही है l बस ये ही नहीं टीचर ने अपने मोबाइल से ये पूरा सीन रिकॉर्ड किया l
देखें कैसे हुआ ये वीडियो वायरल
बता दें की टीचर की इस हरकत के बाद उनका मोबाइल खो गया था जो कुछ समय बाद मिला l इसी बीच किसी ने टीचर की इस हरकत का वीडियो वायरल कर दिया l लेकिन ये नहीं पता चला की मोबाइल किसके पास था l शनिवार तक ये वीडियो पुरे शहर के लोगो तक पहुँच गया था l पुलिस ने रविवार को छात्रा के पिता से तहरीर ली और आरोपी टीचर जवाहर सिंह को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। जवाहर सिंह ने कहा, उससे गलती हो गई है।
एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे ने कहा, “मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ थाना अछनेरा में पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।” प्राइवेट स्कूल में ऐसे हरकते देखेकर तो पेरेंट्स का हज़ार बार सोचना पड़ेगा अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल भेजने में l अभी तक हम सुनते की ऐसे हरकत छोटे स्कूल में होती हैं l आखिर कब बंद होंगी ये घिनौनी हरकते स्कूल में छात्राओं के साथ l
नीचे देखें पूरा वीडियो :