इस संसार में जो इंसान जन्म लेता है उसकी मृत्यु होना निश्चित है क्योकि कोई भी अमर नहीं होता है l भारत में सभी धर्मो को महत्व दिया जाता है जिनमे कुछ ऐसे धर्म भी शामिल है जिनके बारे में आपने भी नही सुना होगा l इन सभी धर्मो की अलग अलग परम्पराए होती है जिनका सभी सम्मान करते है और अगर कोई उनके धर्म से किसी प्रकार की छेड़ छाड़ करता है तो उसके लिए दंगे फसाद भी हो जाते है l इनसे जुड़े मामले आपने हाल हि में देखे होंगे जिसमे सिख दंगा और अयोध्या कांड सबसे प्रमुख है lसभी धर्मो में जब कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसके अंतिम संसार करने की विधिया अलग होती है जिनके अनुसार ही उनका दहा संस्कार किया जाता है जैसे हिन्दू धर्म में मरने के बाद जलाने की परम्परा है जबकि कुछ में दफनाने की l जिनके बाद उनकी एक अलग कब्र बना दी जाती है अगर सही से नही दफनाया गया है तो कुत्ते या चिल कौए उनको खा जाते है l लेकिन हाल में म्रत शरीर के साथ कोई इतनी घिनोनी हरकत भी कर सकता है आज से पहले न तो आपने इसके बारे में कभी सुना होगा और न ही देखा होगा l आज के समय में लोगो में हेवानियत इतनी बढ़ गई है जिसके आगे वो अपने रिश्ते नाते सब कुछ भूल जाते है l लेकिन ये कहानी तो बिलकुल ही अलग ही है लोग अपनी हवश को मिटाने के लिए लड़कियों का अपहरण करके इन संधिग्द घटनाओ को अंजाम देते है l लेकिन क्या कोई व्यक्ति म्रत शरीर के साथ बलत्कार जैसे घटना को अंजाम दे सकता है l जी हा’ पाकिस्तान के एक व्यक्ति के बारे में खुलासा हुआ है कि वह मरी हुई लाशो को कब्र से निकाल कर आठ सालो तक एक के बाद एक बलात्कार करता रहा l विज्ञान इस तरह की घटना करने वालो के मानसिक बीमारी से ग्रस्त मानता है जिसका नाम निकरो फिलिया है l इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति म्रत लाशो के साथ सम्बन्ध बनाता है l पूछने पर उसने बताया कि मेरे साथ एक व्यक्ति और हुआ करता था जिसमे कब्र खोदने के बाद लाशो से गलत काम करता था और अब तक 48 लाशो के साथ इस तरह की शर्मनाक घटनाओ को अंजाम दे चूका है l इस तरह के गलत कामो ,में जो दोस्त उसका साथ देता था वो कुछ दिनों में ही चल बसा लेकिन फिर भी ये व्यक्ति अपनी हवस मिटाने के लिए अकेले ही जाने लगा l
जब एक दिन ये व्यक्ति बलात्कार के मकसद से कब्र खोद रहा था तो खोदते हुए उसको जो दिखाई दिया उसके बाद इसने ये सब छोड़ दिया l उसके देखा जब कब्र खुदी तो लड़की के दांत अचानक बाहर निकले और आँखों से अजीब सी रौशनी आ रही थी और वो खड़ी हो गई जिसके बाद ये व्यक्ति अपनी जान बचा कर वहा से भागा और पुलिस के सामने जाकर समर्पण कर दिया l