अपना लिंग बदलवाने के लिए इस हद तक ऊतर आया ये लड़का, करवा रहा है कुछ ऐसा…

54
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इस समाज में जब किसी व्यक्ति के घर में कोई बच्चा पैदा होता है तो कुछ लोगो की ऐसी सोच होती है कि हमारे घर केवल  लड़का ही पैदा होना चाहिए l अगर उनके घर में लड़की का जन्म हो जाए तो उसको लक्ष्मी मानने की बजाए मातम मनाना शुरू कर देते है l लेकिन आज इस भेदभाव को खत्म करने के लिए सरकार ने बहुत से जागरूकता अभियान चलाया है l जिसकी वजह से कुछ लोगो की सोच में बदलाव आया है l लेकिन अभी भी कम विकसित क्षेत्रो में इस तरह के भेदभाव आपको देखने को मिल जायेंगे l

इस संसार में सभी चीज़े अपनी जगह सही होती है लेकिन हम लोग उनको अलग नजरिए से देखते है जैसे भगवान ने तीन लिंग बनाए है l पहला लड़की दूसरा लड़का और अंतिम किन्नर जिनको हम सम्लेंगिक भी कहते है l किन्नरों से हमेशा बचते रहते है उनके पहनावे और बातो को लेकर मजाक उड़ाया करते है क्योकि वह हम से बिलकुल अलग है l परन्तु उनको भी इस समाज में पूरे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है l जिन लोगो के घर लड़के पैदा है उनको कुछ ज्यादा ही अहंकार हो जाता है लेकिन हाल ही में जो मामला देखने को मिला है उसके बाद आपको भी होश उड़ जायेंगे l पुराने समय में लड़कियों को लडको के कपडे पहनने नही दिया जाता था, उनके कपड़ो पर हमेशा से ही बंदिशे लगती रही है आज भी इस जागरूक समाज में आपको बहुत से मामले देखने को मिल जायेंगे l लेकिन आपने कभी सुना है कि लड़का कभी लड़की बनना चाहता हो l हा लड़कियां जरुर लड़को जैसा  बनने के लिए उनकी तरह का हेयर कट कराती है उनके कपडे पहनते है l

लेकिन एक ऐसा लड़का देखने को मिला है जो लड़की बनने के लिए डॉक्टर से अपना इलाज करा रहा है जिससे वो जल्दी से जल्दी लड़की बन सके l ये वही समाज है जिसने पहले लडकियों के साथ नस्ल से आधार पर हमेशा भेदभाव किया जाता था l जब इस लड़के से पूछा गया कि आप लड़की क्यों बनना चाहते है तो उसका कहना था कि मुझे बचपन से लडकियो के शोक करना बहुत पसंद था l लेकिन जब मैंने  लड़की बनने के लिए अपने पापा को बताया तो उन्होंने मुझे बहुत पिटा और गालियाँ भी दी, लेकिन मेरी माँ ने मेरा बहुत साथ दिया l बचपन में मेरे बहुत कम देश थे और मेरी जो फ्रेंड थी उनमे सिर्फ लड़कियां थी l

Loading...
Loading...