वीडियो : राखी सावंत ने बताई GST की ऐसी अजीब फुल फॉर्म की सुनकर हैरान हो जाएंगे

34
Share on Facebook
Tweet on Twitter

राखी सावंत अकसर अपने अजीब-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। कभी राखी अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में रहती है तो कभी अपने बयानों से l अभी हाल में ही राखी ऋषि वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वाजग से सुर्ख़ियों में थी l जिसके वजह से उन्हें कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं l इन सब के बाद राखी सावंत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी हाल ही में लागू किए गए जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के बारे में बोलती नजर आ रही है। इस वीडियो में राखी ने जीएसटी की ऐसी फुल फॉर्म बता दी की सुनकर आप अपने दांतों तले ऊँगली दबा लेंगे l

वीडियो में उन्होंने जीएसटी की फुल फॉर्म अपने अंदाज़ में बताई है l ये वीडियो सीडीएस बॉलीवुड ट्वीट्स नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है। इस वीडियो में राखी मीडिया पर्सन्स से रूबरू हो रही हैं। बातचीत में रिपोर्टर पहले तो उनसे उनकी योग दिवस पर आई तस्वीरों के ट्रोल होने और उन पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर उनसे सवाल पूछे l

Source

बाद में वह अपने इस योग को हॉट योग नाम देकर कहती हैं कि यह जो हॉट योग है यह जीएसटी से होने वाले टेंशन को दूर करता है। रखी ने तो बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए ये भी कह डाला की बस लुंगी पहकर और पेट हिला कर ही योगा नहीं होती l

Source

रिपोर्टर फिर इसी सवाल को आगे बढ़ाते हुए उनसे पूछता है कि क्या आप जीएसीट से खुश हैं? इस पर राखी रिपोर्टर को जवाब देती हैं कि उनके खुश होने से क्या होता है। जो मोदी जी करेंगे वो ही होगा l

उनके बाद रिपोर्टर ने उनसे जीएसटी का फुल फॉर्म पूछा तो राखी ने फुल फॉर्म G***d पे मस्ती बताया l राखी ने कहा मोदी जी इजराइल पवित्र होने गये हैं l रिपोर्टर के और सवालों पर राखी बोली की मैं आपको टीआरपी क्यों दूँ l राखी ने कहा मुझे पता है आप टीआरपी के लिए मझसे सवाल कर रहे हैं, क्यों दूँ मैं आपको जवाब l

नीचे देखें रखी सावंत का जीएसट की अजीब फुल फॉर्म का पूरा वीडियो…

Loading...
Loading...