सीमा पर चीन कर सकता है भारत की हालात ख़राब क्योंकि चीन के पास है ऐसी ताकत…

2053
Share on Facebook
Tweet on Twitter

विश्व कुछ ही देश ऐसे थे, जिनपर कभी कब्ज़ा नही हुआ था अन्यथा तो हर शक्तिशाली देश ने अपने बल के आधार पर कमज़ोर देशो पर राज़ किया है l पिछले दशको में भारत पर बहुत से देशो ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पुर जोर कोशिश की, क्योंकि अंग्रेजो ने भी भारत पर राज़ करके बहुत लुटा है l लेकिन भारत की हमेशा से ही एक रणनीति रही है कि सभी से मिल झूल कर चले, क्योंकि उसको पता है एकता में जो ताकत होती है तो वो अकेले में नहीं होती है l  सन 1962 चीन और भारत के बीच युद्ध हुआ लेकिन समझोता होने के बाद भी आज तक चीन के व्यवहार ने कोई बदलाव नहीं आया है और हमेशा तिब्बत को लेकर वह विवाद होता करता रहा है l हालहि में जब चीन के राष्ट्रपति शी चिंगफिंग ने भारत का दोरा किया था जिसमें उन्होंने भारत से अपने बिगड़े रिश्तो में सुधार की बात कही थी l लेकिन कहते है न कि, ‘हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और होते है’ ये चीन पर बिलकुल सही बैठती है l चीन ने हमेशा से ही तिब्बत को चीन में मिलाने पर जोर दिया है लेकिन राष्ट्रपति के भारत दौरे में कहा था कि तिब्बत समस्या को शांति से मिलकर निपटाया जायेगा l परन्तु इस बात का असर शुरू में ही रहा, उसके बाद चीन सब कुछ भूल चूका है उसने फिरे एक बार भारत में घुसपेठ करना शुरु कर दिया है l भारत ने आज़ादी के बाद से अपने सेनिक क्षेत्र में बहुत विकास किया है लेकिन कुछ ऐसी वजह सामने आई है जिसके बाद भारत चीन से सीमा पर कुछ नहीं कर पायेगा l 

दरअसल अब सिक्किम के ‘डो कलामे’ क्षेत्र की वजह से भारत और चीन के बीच में तलवारे खीचने की नोबत आ गई है एक तरफ जहाँ चीन घुसपेठ कर रहा है वहीं दूसरी तरफ सीना जोरी भी कर रहा है जिसके बाद भूटान क्षेत्र में आने वाले सिक्किम के ‘डो कलामे’ को लेकर  चीन ने भारत को पीछे हटने की भी सलाह दे रहा है वरना युद्ध के परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है l जिसके जबाब में भारत ने कहा वो 1962 था और ये 2017 है तब कि और आज की टेक्नोलॉजी में बहुत अंतर है l लेकिन इसके बाद चीन के कुछ विशेषज्ञो ने भारत की तीन कमजोरियों की तरफ इशारा करते हुए कहा है की भारत कुछ क्षेत्रो में चीन से कमजोर है जिसकी वजह से भारत को हार का मुहँ  देखना पड़ सकता है l आगे उन्होंने कहा कि चीन मिलट्री ही नही, आर्थिक क्षेत्र में भी भारत से कही आगे है क्योकि पिछले युद्ध में अच्छे हथियार ने होने की वजह से भी चीन जीत गया था जब आज की टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव हो गया है जिसके बाद भारत कुछ न करे तो वही भला है l

 

 

 

चीन ने बताया है कि भारत के ज्यादातर हथियार विदेशो से आयात किए गए है अगर ऐसे में चीन के साथ युद्ध छिड़ता है तो वो और हथियार सप्लाई नही करा पायेगा वाही भारत का लोजिस्टिक भी बेहद खराब है जो भारत की हार का बहुत बड़ा कारण बन सकता है तीसरा कारण ये है कि दुसरे देशो से मंगवाए गए हथिया कोम्प्रिहेसिव कोम्बेक्ट सिस्टम के लिए बिलकुल अनुकूल नही है l जिससे भारत सीमा पर  टिक नहीं सकता है ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर वीडियो में देखिए और किन कारणों से भारत चीन को नही हरा सकता है l

Loading...
Loading...