ट्विंकल और शिल्पा नहीं इस हसीना से शादी करना चाहते थे सुपरस्टार अक्षय कुमार…

4501
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बॉलीवुड के सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार यकीनन अपनी ज़िंदगी के सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहे हैं। फिर चाहे वो उनकी प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल लाइफ। अक्षय और ट्विंकल बॉलीवुड के सबसे हैप्पिली मैरिड कपल में से एक हैं। इनके दो बच्चे भी है बीटा आरव और बेटी नितारा l बताया जाता है कि अक्षय जितना फोकस अपने फिल्मी करियर पर करते हैं उतनी ही अहमियत अपने परिवार को भी देते हैं l अक्षय अक्सर अपने परिवार के साथ कहीं न कहीं स्पॉट हो ही जाते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था ट्विंकल से शादी करने से पहले अक्षय का कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है l

Source

ऐसी अफवाहें थी कि अक्षय ने शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन को डेट किया और सबसे शॉकिंग थी रेखा के साथ उनके लिंकअप की खबरें। कहा तो ये भी जाता है की रवीना से अक्षय ने छुपकर मंदिर में शादी भी कर ली थी और शिल्पा से सगाई l लेकिन धड़कन फिल्म के दौरान ही शिल्पा और अक्षय अलग हो गये थे जिसकी वजह थी अक्षय की ट्विंकल के साथ बढ़ती नजदीकियां l  लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय कुमार की जिंदगी का वो किस्सा जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो l

Source

बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय का रह चुका है प्यार… जिसका जिक्र अक्षय ने खुद एक इंटरव्यू में किया था l जी हां, भले ही ट्विंकल खन्ना आज अक्षय कुमार की पत्नी के तौर पर जानी जाती हैं लेकिन उनकी जिंदगी में एक लड़की ऐसी भी थी जिससे वो शादी करना चाहते थे और वो अक्षय कुमार का क्रश थी l इससे पहले कि आप कुछ और समझे तो हम बता देते हैं कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि अक्षय की मराठी टीचर थी।

Source

दरअसल ये बात तब की है जब अक्षय छठी क्लास में पढ़ते थे और उन्हें अपनी मराठी टीचर से प्यार हो गया था l अक्षय की मानें तो मराठी टीचर को लेकर अपने क्रश के बारे में उन्होंने अपने क्लास के एक दोस्त को भी बताया था l एक दिन जब अक्षय अपने दोस्त से कह रहे थे कि वो मराठी टीचर से प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं तभी उस टीचर ने अक्षय को अपने दोस्त से बात करते हुए देख लिया था l और उसके बाद क्या अक्षय की टीचर ने अक्षय और उनके दोस्त की क्लास लगाई और ये ही नहीं उनकी शिकायत लगाने की लिए अक्षय के पेरेंट्स को स्कूल भी बुलाया l

Source

भले ही मराठी टीचर से प्यार और शादी की हसरत अक्षय के दिल में अधूरी रह गई लेकिन बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा l सबसे पहले उनका नाम मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बत्रा के साथ जोड़ा गया।

 

Loading...
Loading...