सौमुअल सिंह (Samuel Singh) उभरते पॉप सिंगर हैं l हिंदुस्तानी सरनेम का इस्तेमाल करने वाला ये शख्स जन्म से नाइजीरियन हैं लेकिन दिल से हिंदुस्तानी हैं l इनके तुलना पाकिस्तानी गायक अदनान सामी से की जा सकती है जो अब भारतीय नागरिक बन चुके हैं l सौमुअल हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी गानों को नाइजीरियन टाच दे कर गाता है l सोशल मीडिया पर इनका एक गाना जो बहुत वायरल हो रहा है l हाल ही में सौमुअल ने भोजपुरी सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ को नाइजीरियन वर्जन तैयार किया है, जो इंटरनेट पर काफी हिट हो रहा है l
2 जुलाई को यूट्यूब पर डाले गये इस गाने को अबतक लगभग 5 लाख लोग देख चुके हैं। और 15 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। इससे पहले भी सौमुअल ने पोपुलर पंजाबी सिंगर हनी सिंह का गाना “कुड़िये नी तेरे ब्राउन रंग दे” भी नाइजीरियन टाच में गाया है l सौमुअल और बॉलीवुड गानों को भी अफ़्रीकी धुनों में पिरोकर भारतियों को पेश करना चाहते हैं l
वीडियो : भोजपुरी सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का अफ्रीकी वर्जन
Lollipop Lagelu (Bhojpuri song) cover by an African
Lollipop Lagelu (Bhojpuri song) cover by an African. Please share and like my page for more Original Song by Pawan Singhhttps://youtu.be/otyJXF7-7vMBeat produced by Pablo Herrera 46
Posted by Samuel Singh on Saturday, July 1, 2017
आपको बता दें की इससे पहले भी भोजपुरी सुपरहिट गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का अमेरिकन वर्जन बन चूका है l जिसे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने गाया है l आज भी बिहार और उत्तर प्रदेश में इस गाने को किसी उत्सव के माहौल पर धूमधाम से बजाय जाता है l
वीडियो : पोपुलर पंजाबी सिंगर हनी सिंह का गाना “कुड़िये नी तेरे ब्राउन रंग दे” का नाइजीरियन वर्जन
Brown Rang cover
Brown Rang (Dancehall cover) by an African Please share and like my page to see more covers Hindi/Bollywood to comeYoutube: https://youtu.be/DxI5Hnjtfsk
Posted by Samuel Singh on Saturday, June 17, 2017
आपको ये जानकर हैरानी होगी की सौमुअल महाशय सिंह भारतीय कैसे बने l सैमुअल सिंह ने खुद इसका जवाब देते हुए एक फेसबुक पोस्ट किया है।
I'm Nigerian by birth, Indian by heart. I've chosen Singh because there's a lot of strength in that name. In my mind, I…
Posted by Samuel Singh on Tuesday, July 4, 2017
उन्होंने लिखा है कि मैं जन्म से नाइजीरियन हूं लेकिन दिल से हिन्दुस्तानी हूं, मैने सिंह टाइटल इसलिए चुना है कि इस नाम में बहुत ताकत है। सैमुअल सिंह आगे लिखते हैं कि मैं खुद को हनुमान जी जैसा बलशाली महसूस करता हूं जब मैं अपने आप को शक्ति से जोड़कर देखता हूं, मैं इस नाम को इस्तेमाल कर गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। उन्होंने भारतीयों को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि मुझे स्वीकार करने के लिए शुक्रिया।