अनुष्का शर्मा ने सुनील शेट्टी को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुनकर आप को भी नहीं होगा यकीन

1467
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बॉलीवुड में बहुत से लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए जाते है लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते है जो इस फील्ड में अपना हुनर का जलवा बिखेर पाते है l क्योकि लोगो का मनोरंजन करने की कला, जिस भी कलाकार में होती है वही लोगो के अंदर आपनी अलग पहचान बना सकता है जिसको हम एक कलाकार नही हीरो के नाम से बुलाते है l क्योकि बहुत से ऐसे लोग होते है जिनके पास मनोरंजन करने का हुन्नर तो होता है लेकिन उस हुनर में वो अपना भविष्य कम हो लोग बना पाते है l 

कुछ लोग अपने ही हुनर में भविष्य बनाने के लिए कदम तो उठाते है लेकिन मुश्किलों से हार मानकर बेठ जाते है लेकिन किसी के अंदर कुछ कर दिखाने का जुनून सिर पर सवार हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकता है l अब बात करते है उन लोगो की जिन्होंने बहुत मेहनत करके अपने हुनर का डंका बॉलीवुड जैसी बड़ी इंडस्ट्री में बजाया है हम बात कर रहे है अनुष्का शर्मा और सुनील सेट्टी के बारे में जिन्हें हर कोई अपना आइडियल मानते है l

आपको बता दे कि हाल ही में सभी अभिनेता और अभिनेत्री इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन ने काफी बिजी हैं। पिछले दिनों एक भव्य इवेंट के साथ अनुष्का और शाहरुख खान ने इस फिल्म का गाना दर्शकों और मीडिया के सामने रिलीज किया। जिसके बाद हर तरफ सिर्फ और सिर्फ फिल्म को चर्चा होनी शुरु हो गई। लेकिन इस दौरान अनुष्का ने बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

दरअसल, बात ये है कि सुनील शेट्टी ने अनुष्का की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की भरभर के तारीफ़ कर डाली। जिसके बाद अनुष्का ने भी दिल की बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सभी चौक गए । अनुष्का ने अभिनेता सुनील शेट्टी की प्रशंसा करते हुए कहा, सुनील शेट्टी की बेहतरीन फिटनेस और शांत रवैए से खासी प्रेरित हूं। अनुष्का ने आने दिल की यह भावना ट्विटर के जारिए सुनील शेट्टी और दर्शकों तक पहुंची।

इस मोवी में अनुष्का एक गुजरती लड़की सेजल झावेरी के किरदार में है तो दूसरी तरह शारुख खान एक पंजाबी लड़के के किरदार निभाते दिखेंगे l इस  फिल्म को इम्तियाज़ अली निर्देशित कर रहे हैं। और जब इस फिल्म की शूटिंग जब चल रही थी तब फिल्म का नाम ‘द रिंग’ रखा गया था। फिर खबर आयी फिल्म का नाम फिर बदल दिया गया हैं और अब फिल्म का नाम ‘रहनूमा’ रखने की खबर आयी। लेकिन बात नहीं बनी और फिल्म का नाम आखिरकार ‘जब हैरी मेट सेजल’ को फाइनल किया गया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी फिल्म के इस नाम का सुझाव रणबीर कपूर ने दिया था। इसके बदले में उन्होंने शाहरुख खान से 6000 रुपये भी लिए थे l सुन्ने में आ रहा है कि इस मोवी में अनुष्का सबसे अलग अंदाज़ में नजर आने वाली है l जिसमे वो एक गुजराती लड़की का रोल निभाएँगी l और शाहरुख के फेंस को   भी इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा l

Loading...
Loading...