बीजेपी नेता के फेसबुक पोस्ट जहाँ उन्होंने भोजपुरी फिल्म के सीन को बंगाल दंगे का बताया, उस पर भड़के लोग…

131
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हरयाणा की बीजेपी नेता विजेता मलिक ने बंगाल दंगे को लेकर एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया है जो की एक 2014 में आई भोजपुरी फिल्म “औरत खिलौना नहीं” का सीन है l वो इस तस्वीर के जरिए ये बता रही थी की ये बंगाल दंगे में हिन्दू महिला के रेप की है l विजेता तस्वीर शेयर करते हुए उसे बंगाल में भड़के सांप्रदायिक दंगे का बता रही हैं। इस तस्वीर में जो दिख रहा है उसके बारे में बीजेपी नेता विजेता मलिक लिखा कि बंगाल में किस तरह से मुसलमान युवक हिंदू महिला का बलात्कार कर रहे हैं।

बीजेपी नेता विजेता मलिक

विजेता मलिक हरियाणा राज्य की बीजेपी प्रदेश कार्याकारिणी की सदस्य हैं। अपने पोस्ट में भोजपुरी फिल्म के एक तस्वीर को क्रॉप कर विजेता ने लिखा- ‘बंगाल में जो हालात हैं वो हिंदुओं के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है। हिंदू को ही क्यों मारा जा रहा है और सरेआम उसकी इज्जत के साथ खेला जा रहा है। इस पर कोई कुछ नहीं बोलता और ना ही अवार्ड वापस हो रहा है। ना तो देश छोड़ कर जाने की बात हो रही है और राज्य सरकार भी हाथ पर हाथ रख कर बैठी है। जब राज्यसरकार कुछ नहीं कर पा रही है तो केंद्रसरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए’l अब जब बंगाल दंगों की आग में भड़क रहा है उसमे विजेता का ये पोस्ट आग में घी डाल वाला काम कर रहा है l

Source

भाजपा नेत्री के इस पोस्ट के स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि देखिए बीजेपी के नेता किस तरह से फर्जी फेसबुक पोस्ट के सहारे दंगे भड़काने का काम कर रहे हैं। क्या इस तरह के लोगों को जेल में नहीं डाला जाना चाहिए। सोशल मीडिया यूज़र्स विजेता की इस पोस्ट पर क़ानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं l

हरियाणा से भाजपा नेत्री है विजेता मलिक, वो चिंता जता रही है पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार पर!… अब जरा…

Posted by Bhanwar Saran Jat Bd on Thursday, July 6, 2017

आपको बता दें कि बीते सोमवार की रात पश्चिम बंगाल में एक किशोर ने फेसबुक पर पैगम्बर मुहम्मद को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट को लेकर बीते उत्तरी 24 परगना के बदुरिया और जिले के बशीरहाट उप-संभाग में दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी। इसके बाद से हालात तनावपूर्ण हैं और मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया। बीजेपी नेत्री विजेता मलिक ने इसी हिंसा के बाद अपना फेसबुक पोस्ट लिखा है। वरिष्ठ वकील और पूर्व आम आदमी पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने भी विजेता मलिक के इस पोस्ट पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

विजेता मलिक सेविका है हरियाणा बीजेपी की,ईनकी हरकतें देखिये किस तरह से घृणा फैला रही हैं सोशल मीडिया पर

Posted by Praveen Mishra on Thursday, July 6, 2017

एक फेसबुक यूज़र ने बीजेपी नेत्री के पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा…

“औरत खिलौना नही है ” भोजपुरी फ़िल्म की हिरोइन रिंकू घोष की सिन है जिसमे फ़िल्म के गुंडे रिंकू घोष को सता रहे है मगर जिनकी पार्टी चलती बस में औरत से रेप करे , ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाये औरतों को नंगा नचाये ऐसी संस्कारी पार्टी की सेविका विजेता मलिक को इस फ़िल्म की सिन को बंगाल के दंगा की तस्वीर बताकर शहर में दंगा कारवाना चाहती है l इसमे हैरत वाली बात नही है कि ये पहली बार ऐसा हुआ है lअब आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि ये विजेता मलिक समाज की सेवा करती होंगी या BJP वाले खुद इसकी सेवा में लगे होते होंगे l नफ़रतें फैलाने का दौर चल रहा है साहेबअब देखना ये बाकी है कि कौन ज्यादा हरामीपन पर उतर सकता है l

Loading...
Loading...