शाहरुख़ खान के पाकिस्तान प्रेम को लेकर बोला गया सबसे बड़ा झूठ हुआ बेनक़ाब, पाकिस्तान के लिए कभी भी..

57
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आज सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बनता जा रहा है जहां किसी भी खबर को जहर की तरह फ़ैला दिया जाता है खबर सच है या झूठी इससे किसी को कोई मतलब नही होता है| कोई यह पता करने की या खोजने की  कोशिश भी नही करना चाहता| उस खबर को पढ़कर उसे शेयर करके ही हम खुश हो जाते है| सच बात तो यह है कि कितनियो अखबरों के बारे में लोग पता लगाये रोज़ एक नयी कहानी निकल आती है| सही बात है पर कम से कम जो खबर धार्मिंक या किसी भी तरह की अफवाह फैला रहा है तो हमें जरुर इस बारे में पता लगाकर ही कुछ करना चाहिए|

Source

दरअसल हर समय कुछ न कुछ अफ्वाफ उडती रहती है| बॉलीवुड में से तीनो खानों को मतलब सलमान, शाहरुख़, और आमिर खान को लेकर हमेशा पकिस्तान को सह्यूग करने का आरोप लगाया जाता रहा है| कभी आतंकी हमले के बाद तो कभी किसी दुर्घटना के बाद खबर यह फैलाई जाती है कि इनमे से किसी ने पकिस्तान को इतने करोड़ का दान दिया है| और लोग इसपर विश्वास करके गलियाँ बकने लगने लगते है| इसका एक वीडियो हम आपको आगे दिखायेंगे| इससे पहले आपको बताना चाहते है कि कीच दिनों पहले एक सिपाही बिमारी की वजह से मेट्रो में गिर गया था लोगो ने यह कहकर वीडियो बनाकर शेयर कर दिया कि सिपाही ने कितनी दारू पी है!

Source

लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो यह बेहद चौकाने और शर्म करने वाला वाक्या था जब एक पुलिस वाला बीमार हालत में मेट्रो में बैठने की सीट न मिलने से वो नीचे ही बैठ गया और लोग उसका वीडियो बनाकर शराबी बताकर बदनाम कर दिया था| इसी तरह का एक अफवाह शाहरुख़ खान को लेकर फैलाया जा रहा है|

जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि पकिस्तान के पंजाब प्रान्त में एक तेल के टैंकर के पलटने पर लोग तेल भरने के इकट्ठे हुए थे तभी टैंकर में ब्लास्ट हो गया है| और लगभग जिसमे 150 लोगो की जान चली गयी थी| इसी को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि शाहरुख़ खान 45 करोड़ रूपये का दान दिया है|

पाकिस्तान में टैंकर जलने हमारे भारत के बॉलीवुड किंग शारुख खान ने दिया 45 करोड़ की सहायता दी है।आग की तरह फैला दो इस न्यूज़ को इंडिया में किसी आपदा के लिए एक पैसा नहीं देता देशद्रोही साला जो सच्चा hidustani है वो इसकी कोई फ़िल्म नही देखे ना कोई ऐड ।सच्चा hidustani 11 लोगो को शेयर करे ।चेतावनी-नामर्द दूर रहे वो शेयर ना करे। 🇮🇳jai hind

Posted by Anup Singh on Sunday, July 2, 2017

बात यही तक होती तो ठीक है कुछ लोग वीडियो बनाकर बाकायदा तीनो खानों को जमकर कोसा| अब सवाल यह है कि खुद को न्यूज़ प्रोवाइडर कहकर इस तरह की वीडियो बताकर अफवाह फैलाना कितना सही है| अब इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस तरह से झूठी अफवाह को किस तरह से और कैसा रंग देकर फैलाया जा रहा है| दरअसल यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है इस तरह से पहले भी सहरुख खान पर आरोप लगते है कि उन्होंने पकिस्तान  की आर्थिक मदद की है पर हम आपको बता दे यह खबर पूरी तरह से अफवाह है|

पाकिस्तान में टैंकर जलने हमारे भारत के बॉलीवुड किंग शारुख खान ने दिया 45 करोड़ की सहायता दी है।आग की तरह फैला दो इस न्यूज़ को इंडिया में किसी आपदा के लिए एक पैसा नहीं देता देशद्रोही साला जो सच्चा hidustani है वो इसकी कोई फ़िल्म नही देखे ना कोई ऐड ।सच्चा hidustani 11 लोगो को शेयर करे ।चेतावनी-नामर्द दूर रहे वो शेयर ना करे। 🇮🇳jai hind

Posted by Prince Romeo on Monday, July 3, 2017

सच बात तो यह है कि शाहरुख़ के खान कुछ लोग समय समय पर गलत अफवाह फैलाते रहते है और यह बात भी गलत है कि शाहरुख़ खान भारत के लिए दान नही करते| शाहरुख़ चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों और महराष्ट्र के सूखा ग्रस्त किसानो के लिए भी दान देते है| शाहरुख़ खान ने आईपीएल कमाई की बड़ी रकम देश में आयर सुनामी के रिलीफ के लिए दान की थी|

Loading...
Loading...