नरेंद्र मोदी मंगलवार को नीदरलैंड्स के दौर पर थे। इस दौरान उन्होंने डच पीएम मार्क रूटे से मुलाकात की। रूटे ने मोदी को एक साइकिल गिफ्ट की। मोदी ने साइकिल पर बैठे हुए अपना एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट कर रूटे को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने जो दो फोटो पोस्ट की हैं, उनमें में से एक में साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरे में मोदी ने नीदरलैंड्स से बेहतर रिश्तों बनाने पर जोर दिया। मोदीजी साइकिल गिफ्ट में पाकर बहुत ही खुश लग रहे हैं,
मोदी हेग में भारतीय कम्युनिटी के एक प्रोग्राम में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत भोजपुरी से की। उन्होंने कहा, ”दुनिया के जिन-जिन देशों में भारतीयों को ले जाया गया, वहां 150 साल बीत गए, पीढ़यां गुजर गईं, लेकिन भारतीयों ने अपनी परंपरा को बरकरार रखा। इसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं।” “दुनिया के हर कोने में हिंदुस्तानी राष्ट्रदूत हैं। पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं।” मोदी ने डच पीएम मार्क रूटे से मुलाकात की। बाद में मोदी क्वीन मैक्सिमा और किंग विलियम एलेक्जेंडर से विला एकेनहॉर्स्ट में मिले। मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड विजिट पूरी करने के बाद दिल्ली रवाना हो गए।”
आगे देखिये क्या कहा मोदीजी ने जब पहुचे नीदरलैंड
Loading...
Loading...