शबाना ने जिस मोबाइल नंबर से जिलाधिकारी को मेसेज किया था,इसके बाद उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार गौड़ शबाना के लिए सलवार-सूट, उसकी नानी के लिए साड़ी एवं उसके छोटे भाई के लिए जींस का पैंट और टीशर्ट उपहार के रूप में पैक कराते हुए, मिठाइयां ले शबाना के घर पहुंच गए। यह देख शबाना के खुशी का ठिकाना ना रहा। शबाना की आंखों से खुशियों के आंसू निकल पड़े और वह उप जिलाधिकारी सुशील कुमार गौड़ से जिलाधिकारी की भेजी हुई ईदी पाकर उन्हें धन्यवाद कहने लगी, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की इस ईद पर ऊपर वाला उसकी सुन लेगा और DM साहब को फ़रिश्ते के रूप में भेज देगा.
अधिकारियों को शबाना के घर अचानक पहुंचते ही आसपास के लोगों में भी एकाएक हलचल मचा और लोग शबाना के घर के पास इकट्ठा होने लगे, लेकिन जैसे ही लोगों ने जाना की जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने शबाना के मोबाइल मेसेज पर उसे ईदी अधिकारियों के हाथों भेजी है। लोगों ने भी जिलाधिकारी के इस मानवीय पक्ष पर उन्हें बधाइयां दीं।