रौंची ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए चार वनडे और तीन टी 20 मैच खेले थे। लेकिन 2013 में वह अपने घर न्यूजीलैंड वापस आ गए थे।आपकी जानकारी के लिए बता दें की ल्यूक रौंची ने 85 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 बार नाबाद रहते हुए 1397 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने 1 शतक और चार अर्द्धशतक लगाए हैं ।
ल्यूक रौंची ने वनडे में बतौर 105 कैच और 12 स्टंप के साथ खिलाड़ियों कोआउट किया है। इसके आलाव इन्होंने 32 टी 20मैच खेले हैं, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में न्यूजीलैंडा का प्रदर्शन अच्छा नहीं था , वह न्यीजलैंड के हाथों हारकर बहार हो गई थी।