एक हैरान करने वाली घटना: देखिये क्या हुआ जब 13 साल का लड़का रुपयों से भरा बैग लेकर थाने पहुचा???

क्या आज भी इंसानियत जिन्दा है,,, जानिए इस घटना के द्वारा...

778
Share on Facebook
Tweet on Twitter

स्टेशन रोड थाने पर गुरुवार दोपहर उपस्थित पुलिसकर्मी उसे समय आश्चर्यचकित हो गए जब 13 साल का एक बालक रुपयों से भरा बैग लेकर पहुंचा और कहा साहब जिसके रुपए हैं, उसे लौटा दो। पुलिसकर्मी उसे व बैग को देखते रहे और फिर बैग खोला तो वास्तव में उसमें एक लाख रुपए से अधिक रुपए भरे हुए थे।

पुलिस ने उसे बैठाया और तसल्ली से उसकी बात सुनी। कुछ देर बाद पुलिस ने उसे व उसके रुपयों से भरे उसके बैग को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। चाइल्ड लाइन के टीम मेम्बर उसे अपने कार्यालय ले गए, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।सुनील (बदला हुआ नाम  को बताया कि वह झाबुआ जिले के ग्राम कल्याणपुरा वाली खेड़ी का रहने वाला है। तीसरी कक्षा तक पढ़ा है और 21 जनवरी को वह गुजरात के अहमदाबाद (गुजरात) गया था। वहां उसने एक माह तक किराना दुकान पर काम किया। इसके बाद एक माह दूसरी जगह काम किया। पर इतने कम पैसों में उसका खर्चा नहीं चल पाया.

 

आगे जानिए सुनील ने क्या फैसला लिया जब वहीं काम करने वाले ट्रक चालक प्रेम सोनटके ने उसे 1 लाख 12 हजार 300 रुपए दिए और कहा कि ये रुपए लेकर चले जा।

1 of 2

Loading...
Loading...