प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढ़ाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत गुरुवार देर रात को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए। यहां पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मिलने से पहले प्रिटोरिया में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार रात 11 बजे दक्षिण अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘इतिहास के कदमों पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे।’
आगे देखिये वो विडियो जिस को देख कर कोई भी डर सकता है