क्या आप को यकीं आएगा के भारत के इस शहर में लडकिया फिर से कुवारी बन रही है वोभी सिर्फ ….

पहले केवल बड़े शहरों से ही लोग इस तरह की सर्जरी करवाने आते थे. लेकिन अब इंटरनेट आदि के माध्यम से बढ़ रही जानकारी की वजह से छोटे शहरों की लड़कियां भी सर्जरी करवाने लगी हैं

1702
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वो कहती हैं, ”शादी तय हो चुकी थी. एक अजीब तरह का डर था कि अगर पति को पता चल गया तो पता नहीं क्या होगा. हमारे समाज में शादी से पहले कौमार्य भंग होने को अच्छा नहीं माना जाता. डर था कि शादी का अंजाम क्या होगा और फिर मेरे मां-बाप क्या सोचेंगे?”

उन्होंने इस सर्जरी के बारे में सुना था जिससे वो अपनी  कुंवारापन दोबारा हासिल कर सकती हैं.इंटरनेट पर थोड़ी मशक्कत के बाद अपने दोस्त के साथ वो पहुंच गई डॉक्टर के पास. वे बताती हैं, ”डॉक्टर ने मुझसे कुछ सवाल किए, जैसे कि मैं किस उम्र से शारीरिक समभंद  कर रही हूँ आदि और फिर मुझे सर्जरी का समय दे दिया.”

आगे जानिये कैसे होता है ये सब

Loading...
Loading...