आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। गुरुवार को लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत को श्री लंका के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारत को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन श्री लंकाई टीम ने शानदर प्रदर्शन करते हुए भारत के 321 के स्कोर को बौना साबित कर दिया। ग्रुप बी में अब केवल दो मैच बचे हैं। रविवार को भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी, वहीं सोमवार को पाकिस्तान और श्री लंका की टीमें आमने-सामने होंगी। ये दोनों मैच तय करेंगे कि ग्रुप बी से कौन सी दो टीमें अंतिम चार में जगह बनाएंगी।
लीग स्टेज में भारत का अगला मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ होगा। इस मैच को आप क्वॉर्टर फाइनल कह सकते हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम का अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। अगर भारत साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो उसका अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। अब भारत को कुछ ऐसा करना होगा की वो अपनी जगह बनाये रखे|