भारत अब अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देगा,,, भारत ने शुरू कर दी तैयारी !!!

भारत ने शुरू कर दी युद्ध की तैयार्री !!!

5945
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दुनिया के सुपर पावर देश अमेरिका को अब भारत उसी की ही भाषा में जवाब देने की तैयारी कर रहा है। यह तैयारी डीआरडीओ के जरिए की जा रही है। अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले अमेरिका का एक हाईटैक वैपन का जिक्र मीडिया में किया गया था। यह वैपन बिना किसी इंसान को नुकसान पहुंचाए अपना काम करता था। इसका टारगेट केवल कुछ मशीनी उपकरण होते हैं। लेकिन इस वैपन के पीछे जो सच छिपा है वह वास्‍तव में बेहद खतरनाक है। इस वैपन का नाम इलैक्‍ट्रोमैगनेटिक पल्‍स वैपन सिस्‍टम है। हालांकि अमेरिका के इस प्रोजेक्‍ट का नाम है ‘चैंप’। अमेरिका अपने इस वैपन को अपनी वायु सेना समेत नौसेना में शामिल कर चुका है। यह वैपन भविष्‍य में युद्ध की तस्‍वीर को पूरी तरह से बदल कर रख देगा।

 

 

दरअसल, यह वैपन सेना और सरकार की मदद के लिए साबित होने वाली उन तमान चीजों को पंगु बना देता है जिनसे जानकारी लेकर वह आगे का फैसला करते हैं या अपनी रणनीति बनाते हैं। ईएमपी वैपन सिस्‍टम वास्‍तव में सेना और सरकार की मदद कर रहे कंप्‍यूटर के लिए घातक साबित होता है।  इसको यदि दूसरे शब्‍दों में कहा जाए तो कंप्‍यूटर के नाकाम हो जाने के बाद सैटेलाइट से इनका कनेक्‍शन खत्‍म हो जाता है।इससे खबरों और जानकारियों का आदान-प्रदान पूरी तरह से बाधित हो जाता है। इसका सबसे घातक परिणाम यह होगा कि सैटेलाइट से कनेक्‍शन टूट जाने की वजह से सीमा पर चौकसी कर रही सेना का संपर्क भी एक दूसरे से टूट जाएगा। ऐसे में न तो किसी फैसले की जानकारी सुरक्षाबलों तक पहुंचाई जा सकेगी और न ही उनका कोई आपात संदेश ही आ सकेगा। भारत भी अब किसी से कम नहीं रह गया है वो ईट का जवाब पत्थर से देने को तैयार है|

 

आगे पढ़िए किस तरह ये वेपन किसी भी देश को अपनी सुरक्षा करने में विफल कर देगा 

Loading...
Loading...