पाकिस्तान में क्रिकेट के फैनस का तो जैसे दिल ही टूट गया सब इतने दुखी हो गए है, पाकिस्तान की इस हार से एक एंकर तो शो के बीच में रोने लगी. चारों तरफ पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद के कई फैसलों की आलोचना हो रही है. इस हार पर पाकिस्तानी Newspaper में भी पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना की है.
इस हार के बाद पूरे पाकिस्तान में मातम का माहौल है. लोग बुरी तरह रो रहे है इस हार के बाद, हर बार की तरह इस बार भी इंडिया से हारने पर टीवी फोड़ने का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान की परफॉरमेंस देख के लगता है इससे अच्छा होता है कि इसकी जगह वेस्टइंडीज क्वालीफाई करता.पाकिस्तानी अख़बार The Express Tribune ने लिखा है भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह हराया.
Loading...
Loading...