Trending Now
                                    
                                    अभी छह हफ्ते पहले ही प्रणीत ने सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज जीता था.
                      इस बार उन्होंने थाईलैंड ओपन में 1,20,000 डॉलर की इनामी राशि वाला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड अपने नाम कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शाम के 6 बजकर 24 मिनट पर इस उपलब्धि के लिए जिस बी साईं प्रणीत को बधाई दी गई है, वो अभी महज 24 साल के हैं.
इसी बरस प्रणीत ने इंडोनेशिया ओपन में इंडोनेशियाई सुपरस्टार खिलाड़ी तौफीक हिदायत को उनके फेयरवेल गेम में बुरी तरह मात दी थी.
2016 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में प्रणीत ने ओलंपिक में दो बार सिल्वर मेडल जीतने वाले मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को पहले ही राउंड में हराया.
हालांकि चौंका देने वाली प्रतिभा के बावजूद खिताबी जीत प्रणीत से फासले पर ही रही.लेकिन 2016 के मई में तेलंगाना के इस तेलुगू बिड्डा ने कनाडा ओपन में अपना पहला ग्रांड प्रिक्स ख़िताब जीता. फाइनल में उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी ली ह्यून-इल को करारी मात दी. प्रणीत के बारे में और भी कई दिलचस्प बातें हैं जो कम ही लोग जानते हैं. साथ ही आप को बताना चाहेंगे PM का ये ट्विटर पर सन्देश कुछ लोग भारत पाक मैच लेकर उनकी नाराजगी के तोर पर देख रहे.
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  