भारत पाक मैच के बाहर ISI ने भेजे 14 एजेंट, लगे कश्मीर की आज़ादी के नारे ख़बरों के मुताबिक भारत – पाक मैच के बाहर कश्मीर को लेकर नारेबाजी की खबर सामने आ रही है. तहरीक ए कश्मीर यूके नाम के संगठन ने बैनर, पोस्टर लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. मिडिया की ख़बरों के मुताबिक इंग्लैंड के एजबस्टन में आयोजित चैंपियंस ट्राफी मैच के दौरान ISI ने अपने एजेंटों से ऐसे तीन प्ले कार्ड्स दिखाने का आदेश दिया था जो कश्मीर की आजादी के पक्ष में हों. इन कार्ड्स पर लिखा हुआ था – कश्मीर लहुलूहान है’, ‘हम कश्मीर के साथ हैं’, ‘जम्मू-कश्मीर राज्य को अभी आजाद करो’और ‘कश्मीर मांग रहा आपकी नजर’जैसे स्लोगन वाले प्ले कार्ड्स मैच के दौरान ISI एजेंटों और इस्लामिक संगठनों ने दिखाए.
भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 6 सैनिक
यहाँ यह साफ़ देखा जा सकता है कि ISI ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि वो भारत के खिलाफ अपनी कश्मीर को लेकर मुद्दा खड़ा कर सके. पाकिस्तान आये दिन भारत कि सीमा में अपने आतंकवादियों को भेजता रहता है और साथ ही संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहता है. यही नहीं हाल ही में पाकिस्तान की BAT टीम ने भारत के दो जवानो के सर भी काट दिए थे. जिसके जवाब में भारत ने भी अभी पाकिस्तान के 6 सैनिक मार गिराए हैं. 3 दिन में 20 से ज़्यादा आतंकवादियों को भारतीय सेना मौत के घाट उतार चुकी है.