जिन्हे ये लग रहा था PM मोदी क्रिकेट में भारत की जीत पर खुश होंगे ,, मगर PM मोदी का ये मसेज किसी थप्पड़ से कम नहीं

साथ ही आप को बताना चाहेंगे PM का ये ट्विटर पर सन्देश कुछ लोग भारत पाक मैच लेकर उनकी नाराजगी के तोर पर देख रहे

25508
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रविवार के दिन जहाँ बर्मिंघम में भारत – पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीँ पाकिस्तान एजेंसी ISI कोई भी मौका नहीं छोड़ती कश्मीर का मुद्दा उठाने से. जी हाँ ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान की ISI एजेंसी ने अपने एक दर्ज़न से ज़्यादा एजेंट भारत पाक के मैच में भेज दिए हैं. एजबस्टन स्टेडियम के बाहर एक बार फिर पाकिस्तान ने अपने एजेंट्स भेजकर दुनियाभर में सस्ती लोकप्रियता इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है जो की उसे बिलकुल भी नहीं मिल पायेगी.


भारत पाक मैच के बाहर ISI ने भेजे 14 एजेंट, लगे कश्मीर की आज़ादी के नारे ख़बरों के मुताबिक भारत – पाक मैच के बाहर कश्मीर को लेकर नारेबाजी की खबर सामने आ रही है. तहरीक ए कश्मीर यूके नाम के संगठन ने बैनर, पोस्टर लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. मिडिया की ख़बरों के मुताबिक इंग्लैंड के एजबस्टन में आयोजित चैंपियंस ट्राफी मैच के दौरान ISI ने अपने एजेंटों से ऐसे तीन प्ले कार्ड्स दिखाने का आदेश दिया था जो कश्मीर की आजादी के पक्ष में हों. इन कार्ड्स पर लिखा हुआ था – कश्मीर लहुलूहान है’, ‘हम कश्मीर के साथ हैं’, ‘जम्मू-कश्मीर राज्य को अभी आजाद करो’और ‘कश्मीर मांग रहा आपकी नजर’जैसे स्लोगन वाले प्ले कार्ड्स मैच के दौरान ISI एजेंटों और इस्लामिक संगठनों ने दिखाए.

आगे जानिये क्या ट्विटर पर लिखा PM मोदी ने

Loading...
Loading...