Trending Now
अच्छी लय में था युवराज
उम्मीद करते हैंं कि अगले मैच में वह बेहतर खेल पाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिखर ने काफी अच्छी शुरूआत की। युवराज काफी अच्छी लय में था और उसके सामने मैं क्लब क्रिकेटर लग रहा था। हार्दिक ने सिर्फ पांच गेंद में 18 रन (छह गेंद में नाबाद 20) बनाए जो शानदार था।’’ दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अंतिम आठ आेवर में टीम की गेंदबाजी पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, ‘‘40 आेवर के बाद सब कुछ नियंत्रण में था लेकिन अंतिम आठ आेवर में हमने मौका गंवा दिया। भारतीय बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने अंतिम आठ आेवर में 124 रन बनाए और लय भारत के पास चली गई।’’
कोहली ने जब एक पत्रकार ने पूछा आप के यहाँ विरोध हो रहा है पाकिस्तान के साथ खेलने पर लेकिन आप फिर भी पाकिस्तान के साथ खेले उस पर कोहली ने कहा के खेलना न खेलना उनके हाथ में नहीं है ये सब क्रिकेट बोर्ड तय करता है वो एक खिलाडी है जो बोर्ड के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकता .
Loading...
Loading...