मध्यप्रदेश में किसानों का असहयोग आंदोलन तीसरे दिन हिंसक हो गया। शनिवार दोपहर को इंदौर की चोइथराम मंडी की दुकानों में तोड़फोड़ से शुरू हुए आंदोलन ने रात होते-होते उपद्रव की शक्ल ले ली। शहर के एबी रोड पर चक्काजाम हुआ, बसें फोड़ दी गईं, पांच से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी गई। एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। उधर, रतलाम में किसानों और सब्जी बेचने वालों के बीच झड़प से शुरू हुए हंगामे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। उज्जैन जिले के नागदा में 300 दुकानों में तोड़फोड़ की गई। सब्जियां और फल लूट लिए। पद्रव में 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एएसपी रूपेश द्विवेदी को भी पत्थर लगने से चोट आई है। 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। रात करीब 12.45 बजे हालात पर काबू पाया जा सका।
जाट आन्दोलन के बाद अब किसान आन्दोलन ने लिया विकराल रूप,,,क्या क्या हुआ तबाह..
मध्यप्रदेश में किसानो में भड़की हिंसा...
Loading...
Loading...