इस्लाम को लेकर दुनिया के सब से खूंखार मुक्केबाज मोहम्मद अली का खुलासा ,, आखिर क्यों बने अली मुसलमान जानिए बड़ा सच

कामाचो अली ने मोहम्मद अली से विवाहेतर संबंधों को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने अली से इस मामले में एक पत्र लिखने को कहा था

2360
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अमरीका के महान मुक्केबाज़ मोहम्मद अली ने सार्वजनिक रूप से 1964 में इस्लाम कबूल किया था. मोहम्मद अली के जीवन के लिए यह बेहद असाधारण क़दम था उनके आलोचक इस्लाम कबूल करने के फ़ैसले से काफ़ी नाराज़ थे. उनके गृह नगर के अख़बारों ने अली के जन्म के वक़्त का नाम कैसियस क्ले ही लिखना जारी रखा अली ने वियतनाम युद्ध में शामिल होने से इनकार कर दिया था. इस क़दम से उन्हें अपने खिताब और आजीविका से हाथ धोना पड़ा लेकिन अंत में उन्हें इन्हीं फ़ैसलों ने एक मजबूत शख़्स के रूप में स्थापित भी किया.


मोहम्मद अली का निधन आज ही के दिन तीन जून 2016 को 74 साल की उम्र में हुआ था. अली ने इस्लाम कबूल करने की वजह बिल्कुल अलग बताई थी.
1967 में जैक ओल्सेन ने ‘ब्लैक इज बेस्ट: द रिडल ऑफ कैसियस क्ले’ नाम से एक क़िताब लिखी थी. इस क़िताब में अली ने कहा है न्यूयॉर्क के हर्लेम सड़क किनारे उनकी पहली बार मुलाकात एक धर्म परिवर्तन कराने वाले से हुई थी.

आगे जानिये अली ने कैसे इस्लाम को कबूला

Loading...
Loading...