उल्लेखनीय है अभी एक दिन पहले ही ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के नेताओं की लिस्ट आई है जिसमें मोदी तीसरे सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले नेता हैं।रूसी पत्रकार के इस सवाल के बाद सोशल मीडिया में लोग मजाक उड़ा रहे हैं। दुनिया के शीर्ष नेताओं से पहले मुकम्मल जानकारी रखने और सही तैयारी न करने पर केली हंसी का पात्र बन गई हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने केली को याद दिलाया कि उनके उनके सिफ 23 लाख फॉलोवर्स हैं जबकि पीएम मोदी के 3 करोड़ तीन लाख फॉलोवर्स हैं।
कुछ लोगों ने लिखा है लोगों ने केली से सवाल पूछ डाला कि क्या वह ट्विटर पर हैं..? मोदी से ऐसा सवाल करना बेवकूफी थी क्योंकि मोदी ट्रंप और ओबामा के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
वीडियो देखें-
EXCLUSIVE: NBC News' @megynkelly joins Vladimir Putin and Narendra Modi ahead of tomorrow's International Economic Forum in Russia. pic.twitter.com/L12ahtuTDO
— NBC News (@NBCNews) June 1, 2017