Trending Now
MP में किसानों की मौत से गरमाई सियासत, राहुल को नहीं मिली मंदसौर आने की इजाजत
पुलिस पहुंची लेकिन काफी देर तक युवती के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी, डर था कहीं वह खुद पर या सामने किसी पर गोली न चला दे। युवती को धोखा देकर एक दरोगा भीड़ से बात करता हुआ उसके करीब पहुंचा और वह कोई हरकत कर पाए इससे पहले तमंचे पर झपट्टा मार दिया। पुलिस और परिजान थाने में युवती को समझाने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। युवक को बुलाकर शादी पर अड़ी युवती अभी भी धमकी दे रही है कि प्रेमी से शादी न हुई तो अपनी जान दे देगी, वह प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के अलावा उससे किसी से मिलने पर पाबंदी लगा दी है, परिजन भी उसकी जिद से डरे हुए हैं।
वीडियो देखें-
Loading...
Loading...