VIDEO: तमंचा लेकर चौराहे पर पहुंची युवती ने दी खुद को गोली मारने की धमकी

लड़की का रोल देख वहां खड़े सभी लोग हैरान थे

38
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पुलिस पहुंची लेकिन काफी देर तक युवती के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी, डर था कहीं वह खुद पर या सामने किसी पर गोली न चला दे। युवती को धोखा देकर एक दरोगा भीड़ से बात करता हुआ उसके करीब पहुंचा और वह कोई हरकत कर पाए इससे पहले तमंचे पर झपट्टा मार दिया। पुलिस और परिजान थाने में युवती को समझाने की कोशिश कर रहे हैं

लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। युवक को बुलाकर शादी पर अड़ी युवती अभी भी धमकी दे रही है कि प्रेमी से शादी न हुई तो अपनी जान दे देगी, वह प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के अलावा उससे किसी से मिलने पर पाबंदी लगा दी है, परिजन भी उसकी जिद से डरे हुए हैं।

वीडियो देखें-

2 of 2

Loading...
Loading...