देखिये विडियो-किस तरह ISI भारत में बिछा रही है अपना जाल,,,हिंदूओं को फंसा रही है अपने जासूसी !!!

पाकिस्तान ने रचा बड़ा षड़यंत्र!!!

25
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि संतराम महेश्वरी और विनोद महेश्वरी को पहले भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब इन तीनों को जयपुर लाया गया है. ये लोग बार्डर के पास जाकर मोबाइल के जरीए सूचनाएं आईएसआई पाकिस्तान को भेजते थे. सिम कार्ड पाकिस्तानी होने की वजह से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन्हें नहीं पकड़ पाती थी. इन तीनों के पास से बहुत सारे सेना और सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं.

 

पिछले कुछ समय से आईएसआई हिंदूओं को अपने जासूसी रैकेट में फंसा रही है ताकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन पर शक न कर सकें. ISI उन हिन्दुओ को फंसा रही है जिनके रिश्तेदार पाक में रहते हैं,महेश्वरी बंधु भी अपने पाकिस्तानी रिश्तेदारों के जरीए हीं आईएसआई के संपर्क में आए थे.बताते चलें कि इससे पहले भी राजस्थान से आईएसआई के कई हिंदू एजेंट गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जिनमें रिटायर्ड फौजी भी शामिल थे. भारत अब कड़े कदम उठा रहा है जिससे कोई भी ISI एजेंट भारत के खिलाफ षड़यंत्र न रच सके.

 

 

 

 

2 of 2

Loading...
Loading...