Trending Now
                                    
                                    राजस्थान के सरहदी इलाकों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की नापाक हरकतें जारी हैं. जिसके चलते भारतीय खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आईएसआई के तीन जासूसों को बाड़मेर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. बाड़मेर के जाने-माने व्यवसाई महेश्वरी बंधु देश के दुश्मनों को अहम जानकारी दे रहे थे.खुफिया एजेंसियों ने गुप्त सूचना के आधार पर आईएसआई के तीन जासूसों को गिरफ्तार किया है. ये भारत की सभी प्रमुख जानकारी पाक को देते थे|

                        ISI एजेंट महेश्वरी बंधु दीना खान को जानकारी जुटाने के लिए पैसा देते थे. दरअसल, दीना खान मजार की आड़ में छिपकर जासूसी करता था. छानबीन में पता चला है कि दीना खान हकीकत में एक पाकिस्तानी है, जो लम्बे समय से लोग टर्म वीजा पर भारत में रह रहा था. महेश्वरी बंधुओं को आईएसआई से जासूसी के लिए मोटी रकम मिलती थी.खुफिया एजेंसी के अनुसार दीना खान जिस मजार की देखभाल करता था. उससे जुड़े लोग विदेशों में रहते हैं. जो हैंडलर की तरह काम करते थे. महेश्वरी बंधु और दीना खान को धारा 3, 39 शासकीय गुप्त बात अधिनियम और धारा 120बी आईपीसी के तहत जासूसी और षड़यंत्र कर धन उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
                      
                      
                      
                      आगे देखिये विडियो किस तरह पकड़े गए ISI एजेंट्स पर एक भी मुसलमान नहीं था…
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  