अब हो जाइये खुश क्यूंकि आपके डूबे हुए पैसे वापस !!!

अब पुलिस देहि डूबा हुआ पैसा वापस...

682
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जिन निवेशकों की रकम पिछले कुछ दशकों में डूबी है, पुलिस ने फैसला किया है कि वह सभी को अलग-अलग चरणों में रकम बांटेगी। पहले चरण में 35 हजार निवेशकों के बैंक अकाउंट्स में रकम ट्रांसफर की जाएगी। उनका डूबा हुआ पैसा अब पुलिस वापस देगी|

पुलिस ने जो हिसाब लगाया है, उसमें 11 कंपनियों द्वारा ठगे गए करीब 490 करोड़ रुपये निवेशकों को दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने 9 कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इन कंपनियों में से कुछ की कुल 40 करोड़ रुपये रकम उसके पास है। इन कंपनियों की 410 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी पुलिस बेचने वाली है।

 

आगे देखिये पुलिस ने कौन सी कंपनियों की लिस्ट जारी की है…

1 of 2

Loading...
Loading...