Trending Now
पत्नी ने चाय नहीं दी तो पति ने बुला ली पुलिस, और फिर….
दुनियाभर में कई ऐसी खतरनाक महिलाएं हैं, जो किसी भी हद तक जा सकती हैं। इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपनी पति की भी हत्या कर दी आखिर ऐसी क्या वजह रही की इन औरतों को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा जानने के लिए पढ़ते हैं इनकी खौफ्फ्नाक कहानियां:
1. रजनी नारायण: हसबैंड के प्राइवेट पार्ट में छिड़क दिया था पेट्रोल
दिसंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली रजनी नारायण ने अपने सोते हुए हस्बैंड के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अचानक हुए इस अटैक से उसका पति सतीश नारायण घबरा गया और पास रखे स्पिरिट्स की बोतल अपने ऊपर उड़ेल दी। इससे आग भड़क गई और वो बुरी तरह झुलस गया। हादसे के 20 दिनों के बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, रजनी ने पुलिस को बयान दिया कि वह सिर्फ सतीश के प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाना चाहती थी।
2. कैथरीन नाइट: कुकर में उबाला था हसबैंड का सिर, फिर परोस दिया बच्चों को
2000 में कैथरीन ने अपने एक्स हसबैंड जॉन चार्ल्स थॉमस प्राइस पर कसाई वाले चाकू से 37 बार हमला किया। इसके बाद उसकी बॉडी से स्किन खरोंचकर अपने लॉउन्ज रूम में मीट हुक में टांग दिया। उसने मरे हुए हसबैंड के सिर को कुकर में पकाया और सब्जी के साथ बच्चों को परोस दिया। जब वह ऐसा कर रही थी, तभी पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था।
आगे देखिये वो विडियो जिसमे है इनकी गुनाहों की कहानी…
Loading...
Loading...