बिहार बोर्डः 64% बच्चे हुए फेल, अब जमकर कोस रहे रूबी को…देखिये विडियो!!!

बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट का ऐलान...

3163
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट बहुत खराब रहा है. बिहार बोर्ड में ओवर ऑल 64 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं, जिसमें 70 फीसदी साइंस स्ट्रीम, 63 प्रतिशत आर्ट्स और 26 फीसदी कॉमर्स के स्टूडेंट शामिल हैं. तो क्‍या है इसकी वजह. जानकार बता रहे हैं कि पिछले साल बिहार में सामने आया टॉपर्स स्‍कैम ही वो वजह है, जो बिहार बोर्ड ने इस बार हर कदम फूंक-फूंककर रखा है क्यूंकि वो नहीं चाहते हैं की पहले की तरह इस बार भी हो|

 

रूबी राय पिछले साल की टॉपर घोषित की गई थी. पर एक इंटरव्‍यू में वो पॉलिटिकल साइंस को सही तरह से प्रोनाउंस भी नहीं कर सकी थी. जिसके बाद उसके टॉप करने पर सवाल खड़े हो गए थे. जांच में बड़ा घोटाला सामने आया था. तब बिहार आर्ट्स की फर्जी टॉपर रूबी राय ने जांचकर्ताओं के सामने कहा था कि वह सिर्फ पास होना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने उन्हें टॉप करवा दिया, जबकि उन्हें अपने सब्जेक्ट्स के बारे में भी नहीं पता था|

 

आगे देखिये वो विडियो जिसमे बिहार टॉपर दे रहे हैं ऐसे जवाब जिनकी उस विषय से सम्बन्ध ही नहीं है!!!

Loading...
Loading...