एक अनोखा मंदिर जहाँ नदी खुद करती हैं हजारों शिवलिंगों का अभिषेक !!!

सहस्त्रलिंग - नदी के गोद में बसे 1000 शिवलिंग...

1652
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अद्भुत है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि आज भी शिवलिंग को नदी आकर उनके पांव धोती है।बताया जा रहा है कि ये दृश्‍य कर्नाटक के एक शहर सिरसी में शलमाला नाम की नदी का है, यह नदी अपने आप में खास है क्योंकि इस नदी में एक साथ हजारों शिवलिंग बने हुए हैं।

ये सभी शिवलिंग नदी की चट्टानों पर बने हुए हैं। आपको बता दें कि इस नदी के अंदर हजारों शिवलिंग हैं जिसके कारण इस नदी के स्थान को सहस्त्रलिंगनाम से जाना जाता है। इसे लेकर कई सारी कहानियां भी प्रचलित है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा अद्भुत दृश्‍य पृथ्‍वी पर आपने कभी नहीं देखा होगा।

 

2 of 2

Loading...
Loading...