दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊंचाई वाले एक कैम्प से तीन भारतीयों की बॉडी मिली है। इनमें से दो पिछले साल लापता हुए थे, जबकि एक पिछले हफ्ते। उन्हें एयरलिफ्ट करके पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू लाया गया। पिछले साल 7 अप्रैल को लापता हुए थे दो भारतीय पर्वतारोही…
रविवार को भारतीय पर्वतारोही परेश चंद्र नाथ (58), गौतम घोष (50) और रवि कुमार (27) की बॉडी मिलीं।इनमें से परेश और गौतम पिछले साल 7 अप्रैल को लापता हुए थे। रवि कुमार पिछले हफ्ते एवरेस्ट फतेह करने के बाद एक बर्फ की दरार में गिर गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।तीनों पर्वतारोहियों की बॉडी एक ही कैम्प से मिली हैं। ऐसा कहा जा रहा है की एवेरस्ट माउन्ट एवरेस्ट पर है ये खुला कब्रिस्तान|
आगे देखिये विडियो कैसे बना एवेरस्ट डेथ जोन…
Loading...
Loading...