Trending Now
MP में किसानों की मौत से गरमाई सियासत, राहुल को नहीं मिली मंदसौर आने की इजाजत
जेवर-बुलंदशहर स्टेट हाईवे पर बीती रात करीब 1:30 बजे एक परिवार से लूटपाट के बाद चार महिलाओं से दरिंदगी और एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ये परिवार विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में दहशत और रोष का माहौल है। हमने कहा आपको पैसा, जेवर जो लेना है ले लो, लेकिन हमें छोड़ दो। बदमाशों ने मिन्नत नहीं सुनी। इसके बाद हमें अनहोनी की आशंका सताने लगी।
बदमाशों ने हमारी ही चुन्नी फाड़कर अलग-अलग सभी के हाथ-पैर बांध दिए। जहां हम सबको बांध रखा था उससे कुछ दूर एक-एक महिला को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने लगे। हम गिड़गिड़ाए, मिन्नत की, उनके पैर पकड़े, उनकी बहन व मां होने की दुहाई दी। अपनी उम्र का हवाला दिया कि आपकी मां की उम्र की हूं, कुछ तो रहत करो। लेकिन बदमाशों ने हमारी एक न सुनी।
आगे देखिये दिल दहला देने वाला वो विडियो जिसमे बदमाशो ने औरतों के साथ ..
1 of 2
Loading...
Loading...