13 साल की बच्ची लगाती रही इलाज की गुहार, पिता की अनसुनी से हुई मौत!

सारी पहल बेकार गई और आखिरकार बच्ची की मौत हो गई.

223
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साईश्री की के पिता ने उसकी मां को 8 साल पहले ही छोड़ दिया था. अलग होने से पहले मां-बाप ने बेटी साई श्री के नाम से ही दुर्गापुरम में घर खरीदा था. पिता के छोड़कर जाने के बाद मां-बेटी वहीं रहते थे. बाद में साई श्री को कैंसर हो गया.

कुछ महीने पहले जब उसकी हालत काफी खराब हो गई तो उसने इलाज के लिए पिता से घर बेच देने को कहा. असहनीय दर्द की स्थिति में बच्ची ने एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया और पिता के व्हाट्सऐप पर भेज दिया. सारी पहल बेकार गई और आखिरकार बच्ची की मौत हो गई.

वीडियो देखें-

2 of 2

Loading...
Loading...