लो आ गया ताज़ा सर्वे का रिजल्ट,,, क्या PM मोदी दुबारा First division से पास हो पाएंगे… देखिये विडियो!!!

क्या पीएम मोदी का जलवा रहेगा बरकरार

2133
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पिछले 3 सालों में एक-दो अपवादों को छोड़कर चुनाव-दर-चुनाव BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर मुहर लगती रही है। मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इस मौके पर टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से एक सर्वे कराया गया  है, जिसमें मोदी सरकार के दो सालों में किए गए काम के हिसाब से मेट्रो शहरों के लोगों से बात की गई और उनकी राय ली गई।

 

इस सर्वे में मोदी सरकार को 62 प्रतिशत लोगों ने अच्छा या बहुत अच्छा कहा है। इस तरह दूसरे साल भी सरकार फर्स्ट डिवीजन में पास हो गई है। हालांकि, पिछले साल मोदी सरकार के काम को 67 प्रतिशत लोगों ने अच्छा या बहुत अच्छा कहा था। इस तरह इस साल मोदी सरकार की लोकप्रियता में 5 प्रतिशत की कमी आ गई है।

 

देखिये विडियो जिसमे बताये गए है ताज़ा सर्वे के रिजल्ट…

1 of 2

Loading...
Loading...