मौत के वक्त प्रेग्नेंट थी ‘सूर्यवंशम’ की एक्ट्रेस, पढकर आपके होश उड़ जायेंगे !

तब वे महज 31 साल की थीं।सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था।

1144
Share on Facebook
Tweet on Twitter

एयरक्राफ्ट में सौंदर्या के अलावा, उनके भाई अमरनाथ, हिंदू जागरण समिति के सेक्रेटरी रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप मौजूद थे। चारों की मौत इस क्रैश में हुई। जिस वक्त सौंदर्या की मौत हुई, तब वे महज 31 साल की थीं।सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था।

उनका जन्म 18 जुलाई 1972 को कर्नाटक के कोलार में इंडस्ट्रियलिस्ट और कन्नड़ फिल्मों के राइटर के. एस. नारायण के यहां हुआ था। मौत से करीब एक साल पहले ही 2003 में सौंदर्या ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर जी. एस. रघु से शादी की थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2010 में जी. एस. रघु ने अर्पिता नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली।

2 of 2

Loading...
Loading...