50 करोड़ में जब उस को ऑफर आया PM मोदी को बम से उड़ाने का तो उस ने कहा ….

सिर्फ ये बताओ कि काम करने को तैयार हो या नहीं। कुशल ने कहा कि 50 तो दूसरी तरफ से आवाज आई 50 करोड़। तुम्हें बस काम करना है

15337
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पाकिस्तान का कोडशिकायतकर्ता कुशल सोनी पिता भैयालाल सोनी (25) रामनगर तहसील में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ हैं। शनिवार की शाम जब वह दफ्तर से घर लौटने की तैयारी में थे तभी उनके मोबाइल पर आठ अंकों के नंबर 78651219 से फोन आया। सीआइडी के अनुसार, यह ऑनलाइन कॉल थी और नंबर का जो 786 कोड है वो पाकिस्तान का है।

सीआइडी ने उक्त नंबर को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस में डाल दिया है।
जांच की जा रही हैरामनगर थाने में इस मामले की शिकायत की गई है कि एक युवक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उड़ाने का ऑफर दिया जा रहा था। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

2 of 2

Loading...
Loading...