इमाम पद से हटाए जाने के बावजूद,,, नमाज पढ़ाने को आमादा बरकती के साथ कुछ ऐसा हुआ- देखिये विडियो…

इमाम पद से हटाए जाने के बावजूद,,,नहीं माने बरकती...

10434
Share on Facebook
Tweet on Twitter

शाम की नमाज़ के समय बरकती जबरन नामज़ पढ़ने जाने लगे, सबने मन किया पर वो नहीं माने और फिर उनके साथ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, इसकी जानकारी संगठन के सचिव शेख मोहम्मद असलम ने दी।गुरुवार को मस्जिद में नमाज पढ़ाने के लिए पहुंचे मौलाना नुरूर रहमान बरकती के साथ मारपीट भी की गई। कहा जा रहा है कि मस्जिद के इमाम पद से हटाए जाने के बावजूद नमाज पढ़ाने को आमादा बरकती जबर्दस्ती अंदर जाने का प्रयास किया तो वहीं हाथापाई हो गई। उनके सिर में चोट लगी है।

 

हालांकि बरकती ने दावा किया है कि आरएसएस के लोगों ने उन पर हमला करवाया है। बरकती ने कहा 4.30 बजे नमाज पढ़ाने के बाद जब वह वापस अपने दफ्तर लौट रहे थे, उसी समय अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आरएसएस वालों ने ही यह हमला करवाया है। हालांकि मस्जिद के भीतर हमला हो जाने के बावजूद बरकती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

 

 

 

2 of 2

Loading...
Loading...