जब इंसान किसी बात को लेकर बहुत खुश होता है तो वो अपनी खुशी जाहिर करने के लिए झूमने गाने भी लगता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे बिंदास होते हैं कि वह नाचने गाने में जरा भी नहीं शरमाते और कहीं भी शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली की सडको पर नज़र आया|
हाल ही में चलती सड़क पर कुछ लड़कियों ने ऐसा ही किया है, जो फ्लैश मॉब तो नहीं कहा जा सकता। वह दुनिया की नजरों से बेफिक्र होकर ऐसा नाची की पूछिए मत। चलती सड़क पर सबकुछ भुला दिया और लग गई झूमने में।
देखिये विडियो…