कई लोगो की जान लेने वाले नंबर की सच्चाई जान कर दिल दहल जाएगा आपका

जानिए 777888999 नंबर का सच...

703
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पहली बात तो यह है कि किसी नंबर से कॉल आने पर फोन का फटना संभव नहीं है। दूसरी बात यह है कि नंबर 9 डिजिट्स का है, इसलिए भारत में काम ही नहीं करेगा। भले ही यह विदेशी नंबर हो, तब भी ऐसे नंबर से कॉल नहीं आएगा क्योंकि उससे पहले कंट्री कोड जुड़ा होगा। वैसे भी आज तक इस तरह का कोई मामला आधाकारिक रूप से सामने नहीं आया है कि इस नंबर से कॉल आने पर फोन फट गया हो और किसी की मौत हो गई हो।

इस तरह से साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर आने वाले सभी मेसेज सच्चे नहीं होते। इसलिए किसी भी मेसेज पर यकीन करने और उसे आगे बढ़ाने से पहले उसकी जांच कर लें। या तो किसी जानकार आदमी से बात करें या फिर खुद गूगल पर सर्च करें। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस तरह की खबर होगी, तो वह समाचार के विश्वसनीय स्रोतों पर आपको सबसे पहले मिलेगी, न कि फेसबुक या वॉट्सऐप ग्रुप्स पर।

2 of 2

Loading...
Loading...