कुख्यात नक्सली का खुलासा- सुकमा में ऐसे उतारा था 25 जवानों को मौत के घाट किया…

बस्तर जिले में तीन ईनामी नक्सलियों समेत 21 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है

3137
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सुकमा SP अभिषेक मीणा ने बताया कि पिछले महीने जिले के बुरकापाल हमले में शामिल जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर और नक्सली सहयोगी पोडियाम पांडू उर्फ पंडा (45) ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पंडा ने 9 मई को सरेंडर किया था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है. पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि उसने दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुलाकात नक्सली नेताओं से करवाने में मदद की थी.

उन्होंने बताया कि पोडियाम पंडा चिंतागुफा गांव का पूर्व सरपंच है. वर्तमान में उसकी पत्नी गांव की सरपंच है. नक्सली बुरकापाल में हमले की तैयारी पहले से ही कर रहे थे. वह 15 अप्रैल से ही चिंतागुफा और बुरकापाल में सुरक्षा बलों पर नजर रख रहे थे. इसके बाद ही 24 अप्रैल को घटना को अंजाम दिया गया. इसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ टीम के निकलते ही नक्सली सक्रिय हो गए थे.

आगे देखें विडियो और शेयर करके जन जन को दिखाए

1 of 3

Loading...
Loading...