राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को कहा है कि पार्टी के मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विपक्षी पार्टियों का संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की पेशकश ठुकरा दी है.राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, “पिछले महीने हुई बैठक में सोनिया गांधी ने शरद पवार से संयुक्त विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का अनुरोध किया था.मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है.
हालांकि पवार उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया. पवार ने कहा था कि ‘मेरे नाम पर विचार नहीं होना चाहिए’.” मलिक ने कहा कि पवार पहले ही कह चुके हैं कि वह चुनाव लड़ने में रूचि नहीं रखते.सोनिया सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर सर्वसम्मति से विपक्ष का एक राष्ट्रपति उम्मीदवार खड़ा करने में लगी हुई हैं.हालांकि, रह रहकर कई नाम सामने आते हैं लेकिन मुहर किसी पर नहीं लगी है.
आगे देखें सोनिया की फजीयत वाला विडियो