नोटबंदी के बाद देश में टैक्सपेयर्स की तादाद 91 लाख बढ़ गई है। सेंट्रल बोर्ड फॉर डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि डिमोनेटाइजेशन के बाद देश में 19,398 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया गया है और इसके अलावा 30 करोड़ नए पैन जारी किए गए हैं। ये सब जानकारी ऑपरेशन क्लीन मनी की नयी वेबसाइट लॉन्च के मौके पर अरुण जेटली ने मंगलवार को दी है।
आपको ज्ञात हो की ऑपरेशन क्लीन मनी की वेबसाइट पर इनकमटैक्स डिपार्टमेंट की ओर से मारे गए छापों का रिकॉर्ड अपलोड किया जाएगा। सोर्सेस के मुताबिक, “जिन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, उन्हें कई कैटगिरी में बांटा गया है। इनमें हाई रिस्क, मीडियम रिस्क, लो रिस्क और वेरी लो रिस्क जैसी कैटेगिरी शामिल हैं। हाई रिस्क वाले लोगों या ग्रुप्स के खिलाफ छापा, जब्ती और सीधी पूछताछ की जाएगी। मीडियम रिस्क वालों को एमएमएस या ई-मेल के जरिए जरूरी जानकारी देने को कहा जाएगा। और लो रिस्क वाले डिफॉल्टर्स पर निगरानी रखी जाएगी।