बिजली कंपनी में पदस्थ लाइनमेन 4 दिन से दीनदयाल रसोई में 5 रुपये में भोजन कर रहे थे। घर से पत्नी खाने का जो टिफिन दे रही थी, वो रोजाना वापस भरा हुआ लौटता। पत्नी सवाल करती तो पति कह देते कि खाना किसान के घर खाया। पत्नी ने 4 दिन यही जवाब सुना तो पड़ताल की। मालूम हुआ पति दीनदयाल रसोई में 5 रुपये में खाना खा रहे हैं।
इसके बाद पत्नी ने रसोई योजना संचालित कर रही संस्था को पत्र लिखकर कहा पति का वेतन 55 हजार रुपये है।पत्नी ने कहा मेरे पति का वेतन 55 हज़ार है आप कृपया करके उन्हें गरीब लोगों का भोजन ना करने दे| पत्नी की ऐसे शिकायत सुन अधिकारीयों ने इस पर जांच की|
देखिये विडियो…
Loading...
Loading...