पुलिस के भी होश उड़ गये जब उन्होंने देखा कितनी बर्बरता की गयी लड़की के प्राइवेट पार्ट के साथ ,, विडियो देख कर खून खोल जाएगा आप का

10429
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दरअसल, सुमित उस युवती को पसंद करता था. वो उससे शादी करना चाहता था. लेकिन युवती ने उसे शादी के लिए इनकार कर दिया. बस यही बात सुमित को चुभ गई. वह युवती से बदला लेने की साजिश रचने लगा. उसी साजिश के तहत उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहली युवती का अपहरण किया और उसके साथ गैंगरेप किया. तीन दिन तक उसके साथ हैवानियत का खेल खेला.फिर उसे बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया. उसकी पहचान छिपाने के लिए गैंगरेप के बाद ईंट और पत्थरों से लड़की का सिर बेरहमी से कुचला दिया. हाजत में जब पुलिस ने हिसाब बराबर किया तो सुमित की जुबान खुलती चली गई. बर्बरता और इंसानियत को शर्मसार करने का ये मामला सामने आया. जिसे सुनकर सभी का दिल दहला दिया.

आरोपी का दावा है कि लड़की उसकी गर्लफ्रेंड थी. सुमित ने ना सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की, बल्कि हत्या से पहले साथियों के साथ मिलकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया. उस पर बेपनाह जुल्म ढाया. तब तक उसे दर्द दिया. जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई.

 

4 of 4

loading...